Rahul's target on Modi government, says arrogance is more dangerous than ignorance

मोदी सरकार ने बेरोजगारों के लिया बड़ा फैसला

कोरोना संकट में बेरोजगार कामदारों के लिए अच्छे समाचार दिए हैं श्रम मंत्रालय ने अटल विमा पर्सनल योजना के तहत राहत की सूचना दी हैं । ये ईएसआईसी ESIC के सभ्य कर्मचारियों को 50% बेरोजगार लाभ देने के मार्ग अब खुल गया हैं । इस निर्णय अंदाजीत 40 लाख कामदारों को लाभ मिल सकता हैं ।

कोरोना संकट में नोकरी गुमाने वाले कामदारों को 3 महीने तक 50% लाभ दिया जाएगा इस नियम सरकार ने बनाया हैं लेकिन इसमे कुछ सर्त होंगी । यह उन लोगो को दिया जाएगा जिन्होंने इस दाल मार्च 24 से 31 दिसंबर तक नोकरी खोई होगी । अटल विमा पर्सनल कल्याण योजना राज्य विमा निगम यानी कि ESIC द्वारा संचालित एक योजना हैं कोरोना संकट में नोकरी खोने वाले लोगो को सरकार भत्ता देगी । कर्मचारी राज्य विमा निगम के कामदारों को यह सुविधा दी जाएगी । वे 3 महीने तक कि अपनी तनख्वाह 50% तक दावा कर सकते हैं । इससे पहले यज मर्यादा 25% तक थी ।

अच्छी खबर यह हैं कि इस योजना को 2020 एक साल तक बढ़ाया गया हैं और 30 जून 2021 तक अमली होगी । जबकि 1 जनवरी 2021 मल योजना फिर से स्थापित होगी। इस योजना से 41,94,786 लोगो को लाभ होने की अपेक्षा हैं । जो सही सरतो के अंडर में हैं और इससे ESIC पर 6710.86 करोड़ का भार होगा । ESIC श्रम मंत्रालय की एक संस्था हैं जो 21000 रुपये तक के कर्मचारियों को विमा देती हैं ।

ESIC इसके देटा के अनुसार कर्मचारियों को विमा देगी । परंतु इसके लिए कोई भी कर्मचारी को ESIC की किसी भी साखा पर जाकर आवेदन करना होगा । योग्य जानकारी के बाद पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *