Another bad news is coming after Coronavirus for India

कोरोना से निपटने के बाद मोदी कर सकते हैं बड़ा ऐलान, सभी के खातों में आ सकते हैं पैसे

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है। पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा है। जिसके बाद अब पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन कोरोना वायरस के खतरे पर भारत के उठाए गए कदम की दुनिया तारीफ कर रही है।

इसके फैलने से पहले ही भारत ने वायरस के खात्मे क लिए कदम उठा लिए है भारत में अब तक सिर्फ 606 मामले सामने आए है। हालांकि इस दौरान 3 हफ्तों का लॉकडाउन भारत के लिए कितना सफल साबित होगा। ये आने वाले दिनों में स्पष्ट हो होगा । 

हर महीने परिवारों इस योजना से पैसा मिलेगा

एक रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार कोरोना वायरस प्रभावित लोगों की यूनिवर्सल बेसिक इनकम के जरिए मदद करने जा रही है। यूबीआई एक निश्चित आय है जो सरकार के बेरोजगार गरीब अमीर और बेरोजगारों को सरकार से मिलती है।

इससे असंगठित क्षेत्र में आने वाले बुनकरों, हथकरघा श्रमिकों, मछुआरों और मछलीपालन करने वालों, ताड़ी निकालने वालों आदि को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा। गंगवार के मुताबिक इस फैसले से करीब 3.5 करोड़ मजदूरों को सीधा फायदा पहुंचेगा।

लेबर वेलफेयर सेस केंद्र की ओर से सभी राज्यों के श्रम कल्याण बोर्डों द्वारा बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर एक्ट 1996 के तहत वसूल किया जाता है। अभी सेस के रूप में सरकारी खजाने में 52000 करोड़ रुपये हैं। मंत्रालय ने इस फंड के इस्तेमाल के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *