Mobile version of Forza Horizon may be launched soon

Forza Horizon का मोबाइल वर्ज़न जल्द ही हो सकता है लॉन्च

PC के लिए मशहूर गेम Forza Horizon को सभी लोग बहुत पसंद करते हैं। लेकिन कुछ लोगों की ख्वाहिश है कि यह गेम जल्दी ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होना चाहिए। इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया है कि फोरजा होराइजन का मोबाइल वर्ज़न जल्द ही लांच किया जाएगा। जोकि सभी एंड्राइडर यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।

फोरजा होराइजन एक कार रेसिंग गेम है जोकि अपने ग्राफिक्स के लिए पीसी यूजर्स के बीच बहुत मशहूर है। पीसी और एक्स-बॉक्स यूजर्स को यह गेम बहुत पसंद आता है लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स की बहुत दिली तमन्ना है कि वह यह गेम अपने फोन में भी खेल सके लेकिन बहुत बड़ा साइज होने की कारण यह गेम मोबाइल के लिए अभी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा था लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट ने इस गेम को कांफ्रेंस करके एंड्रॉयड यूजर्स को पेश करने का दावा किया है।

मोबाइल पर यह गेम Forza street नाम से लांच किया जाएगा। इस गेम की रजिस्ट्रेशन प्ले स्टोर पर शुरू हो चुकी है। आप वहां जाकर इसे रजिस्टर कर सकते हैं फिर जब यह लॉन्च हो जाएगा तो आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा फिर आप इस गेम को बड़े ही आराम से अपने एंड्रॉयड मोबाइल में खेल सकेंगे। इस गेम में आपको कई तरह की नई-नई गाड़ियां मिलेंगी जिन्हें चलाकर आप रेसिंग का मचा ले सकेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का कहना है कि इस गेम की साइज लगभग 2GB के करीब हो सकती है। इस गेम को चलाने के लिए आपके फोन में लगभग 4GB रैम होनी आवश्यक है। आपको ध्यान रखना है कि आपके फोन का प्रोसेसर mid-range का होना चाहिए। तो यदि आपको भी इस गेम के मोबाइल वर्ज़न का इंतजार था तो आप इसे प्ले स्टोर पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं फिर आराम से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में खेल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *