Mercury reaches 50 degrees; May's 18-year record in Delhi is broken, know the condition of other states.

50 डिग्री तक पहुंच गया पारा, दिल्ली में मई का 18 साल का रेकॉर्ड टूटा जानिए अन्य राज्यों का हाल

गर्मी ने पिछले कुछ दिनों से रेकॉर्ड तोड़ रखा है। सुबह-शाम को जो थोड़ी राहत मिलती थी, वह दुर्लभ हो गई है। राजस्‍थान का चुरू मंगलवार को दुनिया की सबसे गर्म जगह बन गया जहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में भयंकर लू चल रही है। मंगलगवार को लू का प्रकोप चरम पर था। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह राजस्‍थान से आ रही गर्म हवाएं हैं। अगले दो दिन, यानी 28 मई तक मौसम में खास बदलाव के आसार नहीं हैं। इस हफ्ते के आखिर में हल्‍की बारिश हो सकती है।

चुरू मंगलवार को दुनिया की उन दो जगहों में से था जो सबसे गर्म थीं। IMD के साइंटिस्‍ट रवींद्र सिहाग ने बताया कि पाकिस्‍तान के जैकबाबाद का तापमान भी 50 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हरियाणा के हिसार का पारा भी 48 डिग्री रहा जबकि उत्‍तर प्रदेश के बांदा से भी इतना ही तापमान दर्ज हुआ। राजधानी दिल्‍ली में गर्मी ने पिछले 18 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां मंगलवार को 47.6 डिग्री पारा दर्ज हुआ।

IMD के मुताबिक, उत्तरपश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के निकटवर्ती अंदरूनी भागों में यूं ही सूखी हवाएं अगले दो दिन तक चलेगी। IMD के डिप्‍टी डायरेक्‍टर (मौसम विज्ञान) केएस होसलिकर ने अपील की है कि “गर्म दोपहर को लेकर सतर्क व तैयार रहें और सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें।” हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 28 मई तक तेज गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। अगले दो दिन पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा के अंदरूनी भागों, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के अंदरूनी हिस्सो, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में अलग-अलग इलाकों में गर्म मौसम की स्थिति बनी रहेगी।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *