प्यार देता है शारीरिक व मानसिक फायदे, जानिए कैसे

प्यार, इसको तो सब जानते है। हर व्यक्ति के पास इसके लिए अलग-अलग विचारधारा रहती है। प्यार एक ऐसी चीज़ है जो हमे मन से ओर तन से बहोत से फायदे करवाता है। मनोविज्ञान भी ये साबित कर चुका है कि प्यार के अच्छे व बुरे प्रभाव पड़ते है। हम आज सकारात्मक दृष्टि से देखेंगे कि प्यार के शारीरिक-मानसिक क्या-क्या फायदे होते है ?

1) मेडिकल इंडस्ट्री में रोगों के इलाज के रूप में प्यार का इस्तेमाल ।

मेडिकल साइंस आज बहोत तरक्की कर चुका है लेकिन कुछ ऐसे केंसर, रोग जो जानलेवा है या जिसका इलाज मुमकिन नही है उसमे इंसान को प्यार की बेहद जरूरत होती है। डॉक्टर्स सलाह देते है प्यार बरतने के लिए। यहा तक कि नर्स ओर डॉक्टर भी प्यार से बात करते है मरीज़ के साथ। प्यार के कारण मरीज़ की जिंदगी को बढ़ाया जा सकता है ,कहि किस्सो में प्यार की वजह से कैंसर भी ठीक किये गए है ।

2)सकारात्मक दृष्टि का विकास करता है प्यार।

जिंदगी में कामयाबी के लिए सकारात्मक सोच होना बेहद जरूरी है। हमारी नज़र हंमेशा चोरी, डकेती, लुटफाट देखती है जिससे हमारी अवधारणा बन जाती है कि हर अनजान इंसान खराब निकला तो? लेकिन प्यार के कारण दुसरो के प्रति देखने का रवैया सकारात्मक बन जाता है ।

3) खुद पर विश्वास करना सिखाता है प्यार।

अपने आप पर विश्वास रखने का सीधा मतलब है जिंदगी के अपने वजूद को जिंदा रखना। इसलिए हर क्षेत्र में अपनी पहचान, कामियाबी लाने के लिए आत्म-विश्वास होना बहोत जरूरी है, जो प्यार के कारण भी आ सकता है । ऐसा भी नही है कि सिर्फ प्यार से ही आत्म-विश्वास आता है लेकिन प्यार भी एक जरिया है आत्मविश्वास बनाने का।

4)बाहरी दिखावा भी प्रभावित होता है प्यार से।

प्यार में आने के बाद हम अपने ड्रेसिंग तथा अपनी लुकिंग पे ध्यान देने लगते है जिससे हमारी दिखने की इमेज भी अच्छी होंने लगती है और आपको भी पता होगा कि हमेशा मुस्कुराता चहेरा सबको पसन्द आता है और आकर्षक भी लगता है। यह फायदा भी प्यार के कारण मिल सकता है ।

5) प्यारी बाते करना और दूसरों के प्रति बर्ताव अच्छा होना।

अक्सर जब इंसान को प्यार मिलता है तो उसकी बात करने की रीत अच्छी होने लगती है और दूसरों के सामने अपना बर्ताव भी अच्छा करने लगता है।

6) प्यार हमे मानसिक तनाव से बचाता है।

हमारी जिंदगी में प्यार की मौजूदगी हो तो हम मानसिक तनाव का शिकार कम बनते है क्यों कि हमारी पढ़ाई या फिर हमारा काम हमे कभी कभी तनाव देता है तो किसी का प्यारा सा साथ हमे खराब समय मे भी शक्ति देता है । अकेलेपन से तनाव आता है पर किसी का प्यारा सा साथ हो तो हमे ताकत मिलती है ।

तो यह है फायदे प्यार के इसके साथ-साथ ओर भी फायदे है जैसे कि जिम्मेदार बनाना, सहनशक्ति प्रदान करना, खुश रहने की आदत, गुस्से को को रोकने के लिए भी प्यार बहोत ही कारगर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *