Look Back 2020: क्रिकेट के इतिहास में टॉप 3 विकेट कीपर कौन हैं? जानिए

सबसे ऊपर नाम आएगा एडम गिलक्रिस्ट का जिन्होंने विकेट कीपर के अलग ही मायने दुनिया को दिए।उनसे पहले के विकेट कीपर बहुत अच्छी विकेट कीपिंग तो करते थे लेकिन जब बात बैटिंग की आती थी तो वह थोड़े बहुत रन बना लेते थे। गिलक्रिस्ट ने आते ही अपनी तूफानी पारियों से पूरे विश्व में अपनी धाक जमा ली। उन्हीं की बदौलत ऑस्ट्रेलियन टीम का लोअर ऑर्डर मजबूत हुआ।

दूसरे नंबर पर नाम आएगा भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिन्हें गिलक्रिस्ट का उतराधिकारी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। हालांकि वे गिलक्रिस्ट से एक कदम ऊपर जा कर एक ऐसे कप्तान बने जिन्होंने एक साधारण टीम को विश्व कप विजेता बनाया।

तीसरा नाम आएगा दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर का, जो अपने कैरियर में एडम गिलक्रिस्ट की वजह से कम ही चर्चा में रहे लेकिन अगर विकेट कीपिंग रेकॉर्ड्स की बात करें तो उनके नाम सबसे ज्यादा शिकार हैं। ये तो हुई मेरी बात, आपकी इस बारे में राय कॉमेंट में बताएं। सुझाव आमंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *