Look Back 2020: टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाला खिलाडी कौन है?

टेस्ट क्रिकेट में एक से अधिक बार हैट्रिक लेने का कारनामा चार गेंदबाज़ो के नाम है:

हग ट्रम्बले- ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर हग ट्रम्बले ने 04 जनवरी 1902 और 08 मार्च 1904 में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।

जिमी मेथ्युज– एक ओर ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर जिमी मेथ्युज ने 28 मई 1912 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। जिमी मेथ्युज एक ही टेस्ट की दोनों पारियो में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ है।

वसीम अकरम– पाकिस्तानी पेसर वसीम अकरम ने 06 मार्च 1999 एवं 14 मार्च 1999 में एक ही श्रंखला के दो मैचों में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।

स्टुअर्ट ब्रॉड- इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने जुलाई 2011 में भारत और जून 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *