Look Back 2020:अजय देवगन की सबसे अच्छी और सबसे बुरी ५ फिल्में कौनसी है? क्यों?

अजय देवगन जी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं | उनकी सिर्फ 5 फिल्में चुनना अत्यंत कठिन कार्य है, लेकिन मैंने पूरी कोशिश की है…

ज़ख्म – महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ‘राष्ट्रीय एकता’ और ‘वैवाहिक रिश्ते’ के इर्द-गिर्द बुनी गयी है यह शानदार फिल्म

कंपनी – राम गोपाल वर्मा जी द्वारा निर्देशित ये एक अंडरवर्ल्ड क्राइम-ड्रामा फिल्म है

गंगाजल – में अजय जी; जो की एक पुलिस अफसर बने हैं; ‘भ्रष्ट राजनेताओं’ और ‘भ्रष्ट पुलिस बल’ से जूझते हैं

ओमकारा – शेक्सपियर के नाटक ऑथेलो का भारतीय रूपांतरण विशाल भारद्वाज जी ने बहुत ही खूबी से किया है

दृश्यम – इस लिस्ट में अजय जी की सिर्फ यह ही मसाला फिल्म है, पर यकीन मानिये की यह हिंदी फिल्म जगत की सबसे शानदार थ्रिलर/रहस्य फिल्मों में से एक है |

दी लीजेंड ऑफ भगत सिंह- इस लिस्ट में इस फिल्म का ना होना बेमानी होगा यह अजय देवगन के अभिनय से सजी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक भी है।


खराब फिल्मों की बात करें तो ये रहीं:

हिम्मतवाला

एक्शन-जैक्सन

राम गोपाल वर्मा की आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *