अक्षय कुमार के जन्मदिन पर लक्ष्मी बम की रिलीज़ कैंसिल, जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो इस रिलीज़ को अक्षय के जन्मदिन पर कैंसिल करने का कारण था फिल्म की ढंग से एडिटिंग ना हो पाना।

दरअसल, डायरेक्टर राघव लॉरेन्स फिल्म के फाईनल कट से खुश नहीं थे और उन्हें लगा कि कुछ हिस्सों को वापस शूट करने की ज़रूरत हैं। इन हिस्सों को फिल्म में डालने से फिल्म की continuity में मदद मिलेगी। लेकिन इसके लिए अक्षय कुमार की परमिशन की ज़रूरत थी।

अक्षय की हामी मिलते ही फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही शुरू की जाएगी। ये एक से दो दिन का शूट होगा। जिसमें फिल्म के बाकी कलाकारों की ज़रूरत है, अक्षय की नहीं। ऐसे में काम जल्दी ही पूरा हो जाएगा।

वहीं फिल्म में वीएफएक्स का काम भी ज़्यादा है और इसलिए भी फिल्म की रिलीज़ में देर हो रही है। वैसे हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सभी ए लिस्ट स्टार्स की चुप्पी से फैन्स काफी नाराज़ थे। अक्षय ने ट्वीट किया तो सीबीआई को मामला सौंपे जाने के बाद। इसके बाद वो काफी ट्रोल हुए और फैन्स ने माना कि ये अक्षय का पब्लिसिटी स्टंट है जिससे उनकी आने वाली फिल्म लक्ष्मी बम का बॉयकॉट ना हो।

अब बॉयकॉट हो या ना हो लेकिन सच तो ये है कि इस समय अक्षय कुमार बैक टू बैक फिल्मों में व्यस्त हैं –

बेल बॉटम

बेल बॉटम, 80 के दशक में मशहूर हुए हाईजैक दौर पर बन रही फिल्म है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में अक्षय कुमार जहां एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाएंगे वहीं लारा दत्ता, इंदिरा गांधी की भूमिका में नज़र आएंगी।

विदेश में चल रही है शूटिंग

फिल्म की पूरी टीम यूके में शूटिंग कर रही है। फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज़ होना तय हुई है। हालांकि तब तक स्थिति कैसी होगी किसी को नहीं पता। फिल्में में लारा दत्ता इंदिरा गांधी की भूमिका में नज़र आएंगी और अक्षय एक भारतीय जासूस की। फिल्म में वाणी कपूर भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी।

अटकी हुई है सूर्यवंशी

अक्षय कुमार – कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी रिलीज़ के लिए अटकी हुई है। फिल्म मार्च में ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के पहले ही थियेटर बंद हो चुके थे। तब से रोहित शेट्टी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *