Last date for uploading information of beneficiaries on PM Housing Portal is 31 May

PM आवास पोर्टल पर लाभार्थीयों की जानकारी अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 मई

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत ऐसे कुल 66175 पात्र हितग्राही जो SECC डाटा 2011 की सूची में दर्ज नही थे, उन्हे आवास प्लस एप के माध्यम से आवास पोर्टल पर परिवार के नाम से दर्ज किये गये थे।

भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आवास प्लस एप के माध्यम से आवास पोर्टल पर पूर्व में दर्ज किये गये हितग्राहियों के आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर दर्ज करने एवं हितग्राही का सहमति पत्र 31 मई 2020 तक अपलोड किया जाना है, इसके बाद भारत सरकार द्वारा पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा।

इस संबंध में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शिवानी वर्मा ने जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी पात्र हितग्राहियों के आधार नम्बर एवं सहमति पत्र अपलोड करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरते एवं निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *