रेलगाड़ी के आखिरी हिस्से में X क्यों लिखा होता है जानिए

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ट्रेन की हर बोगी एक दूसरे से जुड़ी हुई होती है पर अगर बोगी के इस तकनीकी जुड़ाव में कोई खामी आई तो संभावना है कि ट्रेन की बोगी अलग होकर पीछे छूट सकती है !

ट्रेन काफी लंबी होती है तो ऐसे में ट्रेन की कोई बोगी खुल जाए तो ड्राइवर को भी पता नहीं चलेगा और खुली हुई बोगी के पटरी पर होने से उस लाइन को बंद करना पड़ जाएगा बाकी ट्रेन के लिए !

इसका समाधान निकाला गया ट्रेन की आखिरी बोगी के अंत में X लिख कर जिससे ट्रेन और स्टेशन के कर्मचारियों को ये पता चल सके कि पूरी ट्रेन जा चुकी है या आ चुकी है ! इसी से पता चलता है कि ट्रेन किसी हादसे का शिकार नहीं हुई है और एक स्थान से दूसरे स्थान सही सलामत पहुँच चुकी है !

आपको बता दें कि हर स्टेशन पर ट्रेन और स्टेशन कर्मचारी ट्रेन की चेकिंग करते हैं !

ट्रेन के आखिर में आपको सफेद या पीले रंग का X का निशान मिल जाएगा !

वैसे इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि ट्रेन सही सलामत आ चुकी है और अपने अगले गंतव्य पर प्रस्थान करने के लिए तैयार है, और भी कई चीजें होती हैं जैसे कि लैम्प !

बिजली का ये लैम्प इसलिए जरूरी हो जाता है कि रात के समय में इस बात को सुनिश्चित करना की ट्रेन आ चुकी है या पूरी तरह जा चुकी है, बिना लैम्प के नहीं हो सकता !!

इसके अलावा भी ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर LV यानी कि Last Vehicle (आखिरी डब्बा) लिखा होता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *