जानिए क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है परांठा?
कोरोना काल में सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘परांठा’ ट्रेंड होने लगा है, क्योंकि अब से परांठा और रोटी पर अलग-अलग GST लगने जा रहा है। अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (कर्नाटक बेंच) ने कहा है कि परांठा पर रोटी से तीन गुना से भी ज्यादा टैक्स लगेगा।
मतलब कि अब रोटी पर तो 5% GST लगेगा, लेकिन परांठा पर 18% GST लगा करेगा। इसी सरकार नियम को लोग अब कोसने के साथ मजाक बना रहे हैं। एक प्राइवेट फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने यह अपील की थी कि परांठे को खाखरा, प्लेन चपाती या रोटी की कैटेगिरी में रखा जाना चाहिए, लेकिन एएआर ने इससे काफी जुदा राय रखी।
दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस नए नियम पर चुटकी लेते हुए कहा कि फिलहाल देश में
फिलहाल कई सारी मुसीबत चल रही है। ऐसे में परांठे के अस्तित्व पर भी संकट आ गया है। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय जुगाड़ कौशल से ‘परोटीस’ (पराठा+रोटी) की नई नस्ल तैयार होगी जो किसी भी वर्गीकरण को चुनौती देगी।
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।