Know why it is half moon in nails

जानिए आखिर क्यों होता है नाखूनों में यह आधा चांद

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके नाखून के निचले हिस्से में जो चांद देता है वह किस लिए होता है मेरी तरह आपने भी इसके बारे में कभी नहीं सोचा होगा लेकिन आपने हाथों की लकीरों को देखकर भविष्य बताया जा सकता है यह तो सुना है आज हम आपको नाखूनों के बारे में बताने जा रहे हैं आप अपने नाखून को ध्यान से देखेंगे तो उसके निचले हिस्से में आधा चांद जैसा बना रहता है यह सफेद रंग का होता है आखिर क्यों पाया जाता है यह निशान आज हम आपको बताते हैं.

यह सफेद कलर का निशान आपके स्वास्थ्य के राज बताता है इसे लैटिन भाषा में लैटिन लूनाल कहते है चीन के परंपरागत स्वास्थ्य समुदाय का मानना है कि यह चांद स्वास्थ्य का बेरामीटर नापने के लिए होता है अगर आपका स्वास्थ्य सही नहीं होता तो यह चांद गायब हो जाता है स्वास्थ्य सही होने पर यह आपके नाखून में वापस भी लौट आता है.

आपके स्वास्थ्य को देखने का यह सबसे बेहद सरल तरीका है अगर 10 उंगलियों में से 8 नाखून में चांद पाया जाता है तो आपका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है अगर यह आपकी उंगलियों में से लगातार गायब होते रहते हैं तो यह चिंता का विषय बन सकता है चीनी समुदाय के अनुसार यह सब गायब तभी होते हैं जब आप बीमार होने वाले होते हैं लूनाल गायब होने से चीनी समुदाय स्वास्थ के प्रति सजग करता है तो वहीं मेडिकल साइंस के एक्सपर्ट का मानना है कि लूनाल आपके जुड़े शरीर से कई राज खोलता है यह आपके शरीर में आयरन और थायराइड की कमी होने पर दर्शाता है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *