Know why children eat clay or chalk

बच्चे मिट्टी या चॉक क्यों खाते हैं जानिए क्या हैं वजह

बच्चे नादान होते है। अक्सर छोटे बच्चे जब खेल रहे होते हैं तो वो मिट्टी या फिर चॉक खाने लगते हैं जिसके कारण कई बार उनका पेट खराब भी हो जाता है मगर क्या आपने सोचा है कि बच्चे ऐसा करते क्यों है । तो आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताने जा रहे हैं । मिट्टी खाने की यह समस्या न सिर्फ बच्चों में बल्कि वयस्कों में भी देखी जाती है ।

छोटे बच्चों में मिट्टी खाना खून की कमी की निशानी होती है । इसका कारण बच्चों की खुराक में सिर्फ दूध का भी होना हो सकता है।

बच्चों की खुराक में अनाज, दाल, सब्जियों की कमी होने से भी यह परेशानी माता पिता के सामने खड़ी हो जाती है। दरअसल, बच्चों के मिट्टी खाने के पीछे की वजह पीका ईटिंग नामक एक विकार होता है ।

इसे यह नाम एक पक्षी के नाम से मिला है जो कुछ भी खाने के लिए मशहूर है। कुछ बच्चों में मिट्टी खाने की आदत ऑटिज्म नामक बीमारी के कारण भी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *