Know what happens by giving money in a handkerchief

रूमाल में पैसे रखकर देने से क्या होता है,जानिए इसके बारे में

कहते है कभी तोहफे में रूमाल नहीं देना चाहिए और किसी का गिरा रूमाल उठाना भी नहीं चाहिए ये किस्मत को हानि पहुंचाता है।

रूमाल से जुड़ी बहुत सारी बातों के अलावा क्या आप जानते है कि रुमाल में पैसे रखकर देने से क्या होता है और यह आपके लिए कितनी लाभदायक है?

1. कहते है कभी भी किसी को पैसा सीधे हाथ में नहीं थमाना चाहिए बल्कि उसको किसी चीज़ में लपेटकर खासकर रूमाल में देना चाहिए इससे आपकी संपत्ति पर किसी की बुरी नज़र नहीं लगती।

2 . अगर आप रुमाल में रखकर पैसा देते है तो वह आपके मौजूदा संपत्ति में वृद्धि का कारण बनता है और साथ ही किस्मत को सही मार्ग पर लाकर कल्याण करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *