Kohli has shown that anyone can do wonders in all three formats: Rahul Dravid

जानिए लगातार सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड रहे विराट कोहली

सचिन ने करियर के 11 सालों में 27 शतक बनाए थे जबकि विराट कोहली अब तक 43 शतक लगा चुके हैं। वनडे करियर में 11 साल पूरे होने पर विराट कोहली ने टि्वटर एक शानदार पोस्ट की। कोहली लिखते हैं, ‘2008 में इसी दिन मैंने एक टीनएजर के रूप में करियर की शुरुआत की थी जिसके आज 11 साल पूरे हो गए।

19 अगस्त को विराट कोहली के 11 साल वनडे क्रिकेट में पुरे हो गये है अब क्रिकेट सीनियरों का यह मानना है कि अगर विराट कोहली 7 साल भी वनडे मैच और खेलते है तो मानो की सचिन तेंदुलकर के वनडे सब रिकॉर्ड तोड देगे क्योंकि अब तक 11सालो मे 43 वनडे शतक बनाये तो यह एक वर्ष के औसत मे देखा जाये तो 4 शतक आते है ऐसे अगर कोहली 2027 तक वनडे मैच खेल लेते है तो आगे की सात सालो मे लगभग 25-27 शतक और बना सकते है और फिर 43 25=67 शतकों का योग हो जायेगा जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर के लिए तोडना बहुत कठिन होगा लेकिन अभी सभी मैचों की श्रखंला बन्द है तो कोहली को कुछ सालों के इंतजार और करना पड़ेगा देखते है आगे जाकर क्या होता है रेकॉर्ड तोड़ पाते है या नही या ऐसा रिकॉर्ड कायम करते है जिससे आगे किसी अन्य खिलाड़ी के तोड़ना नामुमकिन सा प्रतीत होने लगे ।

कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में 37 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा।

सचिन और लारा ने 457वीं पारी में 20 हजार रन पूरे किए थे। कोहली ने 417वीं पारी में ही इस आंकड़े को छू लिया। वे 20 हजार रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज हैं। कोहली ने टेस्ट में 131, वनडे में 224 और टी-20 में 62 पारियां खेलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *