जानिए इलायची खाने के गुप्त फायदे

इलायची यानी खुशबू का खजाना। हर घर की रसोई में आसानी से मिलने वाली इलायची का सेवन आपके शरीर के लिए कई मायनों में अच्छा रहता है। यह बात शायद ही आपको पता हो क्योंकि अधिकतर लोग इलायची को स्वादिष्ट मसाले के रूप में प्रयोग करते हैं। आमतौर पर अलग-अलग प्रकार के मीठे में इलायची का प्रयोग किया जाता है।

Image result for इलायची

इलायची खाने से मुंह की बदबू दूर होती है लेकिन क्या यह सोचा है कि मुंह से बदबू क्यों आती है। दरअसल पेट खराब होने के कारण मुंह से बदबू आने लगती है। हरी इलायची खाने से पेट का हाजमा ठीक होता है साथ ही इसमें मौजूद एक ताकतवर एंटीबैक्टेरियल रसायन की वजह से मुंह की बदबू भी खत्म होती है।

Image result for इलायची

इलायची को वाजीकरण नुस्खे के तौर पर भी जाना जाता है। इलायची एक ऐसे टॉनिक के रूप में भी काम करती है जिससे सेक्स लाइफ में इजाफा होता है। यह शऱीर को ताकत प्रदान करने के साथ-साथ असमय स्खलित होने और नपुंसकता की समस्या से भी निजात दिलाने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *