Know the cricket records that got a place in the Guinness Book

जानिए ऐसे क्रिकेट रिकॉर्ड्स जिनको गिनीज बुक में जगह मिली

गिनिज बुक का नाम भला कौन नहीं जानता, इसमें विश्व के अनोखे रिकॉर्ड्स को दर्ज किया जाता है ! क्रिकेट के खेल में भी रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जिनको विशेष रिकॉर्ड का दर्जा दिया जाता हैं ! क्युकी वो अविश्वनीय होते है ! क्रिकेट में ऐसे बहुत से रिकॉर्ड हैं जो विशेष कैटेगरी में आते हैं या अपने आप में अनोखे हैं लेकिन सभी को गिनीज बुक में स्थान नहीं मिलता ! बल्कि क्रिकेट की दुनिया से बहुत कम रिकॉर्ड ही गिनीज बुक तक पहुंच पाए हैं ! तो आइए जानते हैं क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जिन्होंने गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई ! तो चलिए हम बताते है ऐसे क्रिकेट रिकॉर्ड्स जिनको गिनीज बुक में जगह मिली !

  1. सबसे महंगा बल्ला :-

2011 के विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने जिस बल्ले से छक्का लगाकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था, वो बल्ला क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला है ! आपको जानकार ताज्जुब होगा की, इस बल्ले को भारत की एक कंपनी आर के ग्लोबल शेयर एंड सिक्योरिटी लिमिटेड ने 161,295 डॉलर की भारी कीमत देकर खरीदा था !

  1. विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड :-

क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान को भी गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है ! भारत के महान बल्लेबाज सचिन रमेशचंद्र तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है ! सचिन तेंदुलकर ने 6 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 45 मैचों में 57 की शानदार औसत से 2278 रन बनाए हैं ! इस में 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है !

  1. सबसे ज्यादा देर तक नेट पर बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड :-

नेट पर सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भारत के विशाखापत्तनम के नागराजू बुदुमुरू के नाम दर्ज हुआ है ! नागराजू बुदुमुरू ने 82 घंटे तक नेट पर बल्लेबाजी कर के ये रिकॉर्ड अपने नाम किया !

  1. क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद :-

क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है ! शोएब अख्तर ने 2003 के क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के बल्लेबाज निक नाइट को एक गेंद फेंकी जिसकी गति 161.3 किमी प्रति घंटा थी, यानी गेंद की रफ्तार 100 मील प्रति घंटे के पार थी ! इस रिकॉर्ड को भी गिनीज बुक में स्थान मिला है !

  1. सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट :-

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ईनाडू क्रिकेट चैंपियन कप 2013 में खेला गया ! इस टूर्नामेंट में कुल 16,215 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ! इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत के अलग- अलग हिस्सों में 30 दिसंबर 2013 से 20 फरवरी 2014 के बीच आयोजित किया गया था !

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *