Know the benefits of flowers from balls

जानिए गेंदें के फूल से होने वाले फायदे

गेंदें का फूल तो एक आम फूल है। जो हर समय दिखता है। हर पूजा में या कोई शुभ कार्य में कोई फूल हो या न हो गेंदें का फूल अवश्य दिखेगा। गेंदें के फूल का नारंगी रंग सबको अपनी तरफ आकर्षित करता है। गेंदें के फूल में बिशेष कोई खुशबू नहीं होती। पंखुड़ियां बहुत घनी होती है। गेंदें का फूल दूसरे फूलों से सस्ता भी होता है।

इस कारण से भी ये ज्यादा प्रयोग में लाया जाता हैं। साधारण से दिखने वाले इस फूल की अनेक विशेषताएं हैं। आज हम आपको गेंदें के फूल से होने वाले फायदे के बारे में बतायेंगे। क्योंकि ये फूल किफायती और आसानी से मिल जाता है। इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जा सकता है।

गेंदें के फूल के फायदे-

1) त्वचा रोग- गेंदें का फूल त्वचा के संबंधित रोग ठीक करने में सक्षम है। इसमें ऐन्टि बायोटिक गुण विद्यमान है। गेंदें का फूल त्वचा के घाव, बेडसोल, जलजाना आदि क्षेत्रों में बहुत उपयोगी है। गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को पिसकर प्रभावित स्थान पर लगाने से जल्द लाभ मिलता है। गेंदे के फूल से बने लेप का व्यवहार दिन में दो बार करने से जल्दी लाभ मिलता है।

2) मस्सा- बहुत समय त्वचा के ऊपर मस्से निकल जाते हैं। जो दिखने में अच्छे नहीं लगते। कभी कभी तो चेहरे पर भी मस्से निकल आते हैं। जो चेहरे की सुंदरता को कम कर देते हैं। गेंदे के फूल के व्यवहार से मस्से हट जाते हैं। गेंदे के फूल का जूस मस्से के ऊपर नियमित लगाने से मस्सा बहुत जल्द टुट कर गिर जाता है। और वहां की त्वचा स्वाभाविक हो जाती है।

3) कान का दर्द- कान के अन्दर जब दर्द होता है तो बहुत कष्टदायक होता है। कान के दर्द में ऐसा लगता है जैसे मानो सारा चेहरा ही दर्द कर रहा हो। कान के दर्द में भी गेंदें का फूल बहुत सहायक है। गेंदे के फूल का रस निकालकर कान में एक बूंद डालने से दर्द में बहुत आराम मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *