जानिए सर्दियों में हरा धनिया खाने के फायदे

सर्दियों के मौसम में धनिये के कई स्वास्थय फायदा होते है इसके सेवन से कई तरह की समस्याओ से राहत पायी जा सकती है. आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ऐसे ही कुछ स्वस्थ लाभों के बारे में जिसे आप धनिये के सेवन से पा सकते है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इसके सेवन से जुड़े ऐसे लाभों के बारे में ।

Image result for Know the benefits of eating green coriander in winter.

अगर आपको पेशाब में जलन होती है तो धनिया के पत्तों का पानी पीने से आराम म‍िलेगा। धनिया के बीजों को भिगोकर पीसकर उसका पानी तैयार कर लें। इस पानी को पीने से शरीर के दाह खासकर पैरों की जलन में फायदा होता है।

पित्ती शरीर में पित्ती की तकलीफ हो तो हरे धनिये के पत्तों का रस, शहद और रोगन गुल तीनों को मिला कर लेप करने से पित्ती की खुजली में तुरंत आराम होता है।

Image result for Know the benefits of eating green coriander in winter.

नेत्र रोग आंखों के लिए धनिया बड़ा गुणकारी होता है। थोड़ा सा धनिया कूट कर पानी में उबाल कर ठंडा कर के, मोटे कपड़े से छान कर शीशी में भर लें। इसकी दो बूंद आंखों में टपकाने से आंखों में जलन, दर्द तथा पानी गिरना जैसी समस्याएं दूर होती हैं।

Image result for Know the benefits of eating green coriander in winter.

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो धनिये के बीज का इस्‍तेमाल करने से फायदा होगा। इसके लिए आप तीन बड़े चम्‍मच धनिये के बीज एक गिलास पानी में उबालें। जब पानी आधे से कम हो जाए तो इसे छान लीजिए। इस पानी को रोजाना दो बार पीने से वजन घटने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *