जानिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले 4 बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) एक बहुत बड़ा मंच है जहाँ बड़े दिग्गजों के साथ साथ युवा बल्लेबाज अपने शानदार खेल का रंग बिखेरते है। वैसे तो आईपीएल में कई बड़े बड़े रिकार्ड्स बने है जिसमे बहुत से रिकार्ड्स के बारे में आप जानते हो और शायद बहुत से रिकॉर्ड के बारे में नही। आज भी हम आपको आईपीएल के जुड़े एक शानदार रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। आज हम आपको आईपीएल इतिहास के 4 ऐसे खिलाडीयो के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहे है। तो चलिए दोस्तो देखते है आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले 4 बल्लेबाज।

  1. महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटने वाले बल्लेबाजो में नंबर 1 पर है भारत के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी। धोनी की पहचान ही मैचों को खत्म करने वाले खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने आईपीएल में खेले 189 मैचों की 170 पारियों में 42.21 की शानदार औसत से 4432 रन बनाए है। इन 170 पारियों में धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा 65 बार नाबाद रहे।

  1. रविन्द्र जडेजा

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर भी धोनी की ही टीम चेन्नई के उनके साथी खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा है। सर जडेजा ने पिछले कुछ समय मे अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है। बात करे उनके आईपीएल आंकड़ो की तो उन्होंने 170 मैचों की 128 पारियों 24.09 की औसत से 1927 रन बनाए है। इस दौरान जडेजा 48 बार नाबाद रहे।

  1. यूसुफ पठान

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले तीसरे बल्लेबाज है यूसुफ पठान। यूसुफ पठान एक समय भारतीय टीम के भी बहुत शानदार खिलाडीयो में गीने जाते थे। पठान का प्रदर्शन आईपीएल में भी अच्छा रहा है। पठान ने आईपीएल के अपने अबतक करियर में 174 मैचों की 154 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.13 की औसत से 3204 रन बनाए और इस दौरान वह आईपीएल में 44 बार नाबाद रहे।

  1. कीरोन पोलार्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले चौथे बल्लेबाज है कीरोन पोलार्ड। कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज के सफल खिलाडीयो में से एक है और वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है। पोलार्ड ने अपने अबतक के आईपीएल करियर में 145 मैचों की 138 पारियों में 28.70 की औसत से 2755 रन बनाए और इस दौरान वह 39 बार नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *