Know some interesting facts related to Gautam Gambhir that you do not know

जानिए गौतम गंभीर से जुड़ी हुई कुछ रोचक तथ्य जिसे आप नहीं जानते

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि क्रिकेट में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जिनकी लाइफ के बारे में कुछ कमी लोग जानते हैं और उनके राज़ उनके करीब लोग ही जानते हैं आज हम आपको एक जैसे ही क्रिकेट खिलाड़ी के कुछ राज़ के बारे में बताने वाले हैं जो कि सब के बेहतरीन खिलाड़ी हुआ हुए हैं तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

गौतम गंभीर पूरी दुनिया में बल्लेबाजी के लिए मशहूर है | गौतम एक और बात के लिए प्रसिद्द है की वे विरोधी टीम के किसी भी खिलाड़ी से भीड़ जाते थे |

गौतम गंभी ने 2003 में टीम इंडिया में डेब्यू किया लेकिन अपने प्रदर्शन के कारण वे टीम से अन्दर बाहर होते रहे | 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन ने गौतम गंभीर की टीम इंडिया में जगह पक्की कर दी | यह वही मैच था जिसमे शहीद अफरीदी और गौतम गंभीर की मैदान में लड़ाई हुई थी | गौतम गंभीर की टीम में मौजूदगी से भारत ने यह टी 20 का टूर्नामेंट भारत ने पहली बार जीता था |

गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था | हालांकि अब गौतम ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया और पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली है | गौतम के क्रिकेट करियर से जुड़े ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य इस आर्टिकल में आपको जानने मिलेंगे –

  • गौतम गंभीर असल ज़िंदगी में बहुत आलसी है , यह खुलासा खुद गौतम की वाइफ ने किया था |
  • गंभीर अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रहे है |
  • गंभीर को लॉन्ग ड्राइव और जीप चलाना बहुत पसंद है |
  • चायनीस फ़ूड और पिज़्ज़ा के दीवाने है गौतम गंभीर |
  • गौतम गंभीर को विडियो गेम्स खेलना बहुत पसंद है |
  • गंभीर ने वन डे में पहला शतक 2005 में श्री लंका के खिलाफ जड़ा था |
  • गौतम गंभीर को टी 20 2007 के बाद वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था |
  • टेस्ट मैच में लगातार 5 शतक बनाने का अनोखा रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम दर्ज है |
  • टेस्ट मैच में गंभीर ने 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए है |
  • गंभीर के वन डे मैचों में 11 शतक दर्ज है |
  • गंभीर का निकनेम गौती है |
  • गंभीर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल टीम के.के.आर को जीत दिलाई थी |
  • गौतम गंभीर को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है |
  • रियल लाइफ में गौतम गंभीर शांत स्वभाव के है | लेकिन क्रीज़ पर जाने के बाद वे आक्रामक हो जाते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *