जानिए मनोकामना पूरी‌ करने के सरल और अचूक उपाय

  1. प्रतिदिन सुबह उठकर नहा धोकर साफ-सुथरे वस्त्र पहन कर अपने इष्ट देव और आराध्य देव की पूजा करें विधि विधान से पूजा करके आप अपनी मनोकामना के सामने रखिए निश्चित रूप से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होंगी किसी भी पूजा-अर्चना को करने से पहले अपने मन में विश्वास और श्रद्धा रखें तभी आपको उसका फल मिलेगा ।
  2. रोज सुबह तुलसी के पौधे में जल डालें और घी का दीपक जलाएं और अपनी मनोकामना कहिए तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व है जैसा कि सभी जानते ही हैं तुलसी के पौधे के और भी बहुत सारे चमत्कारी फायदे आयुर्वेद में है बहुत ही ज्यादा बीमारियों में तुलसी के पत्ते और रस फायदेमंद होता है और इसकी पूजा-अर्चना भी की जाती है लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें रविवार के दिन ना तो तुलसी के पौधे को पानी डालना है और ना ही उसको स्पर्श करना है
  3. अब बात करते हैं बेलपत्र की जैसा कि सभी जानते हैं कि बेलपत्र शिव शंकर को बहुत ही प्रयोग हैं और उनके ऊपर बेलपत्र चडाए जाते हैं इसके लिए आपको शिव मंदिर में जाना होगा और अपने साथ बेल पत्र लेकर जाने हैं आप 3 या 11 बेल पत्र ले सकते हैं और उनको शिवलिंग के ऊपर जब भी आपको चढ़ाना है उनके ऊपर सफेद चंदन की बिंदी लगाएं और शिव भगवान को अर्पित करें और अपनी मनोकामना कहिए आपको जल्द ही शुभ फल मिलेंगे ।
  4. वट वृक्ष का एक पत्ता लीजिए लेकिन ध्यान रखें वह पता सुखा नहीं होना चाहिए वट वृक्ष को सभी जानते होंगे वह बहुत बड़ा और विशाल पेड़ होता है जिसके ऊपर देवी देवता भी बात करते हैं और इसका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है अब उसके ऊपर आप अपनी मनोकामना लिखिए और बहते हुए जल में या नदी में प्रवाहित करें यह भी एक उपाय मनोकामना पूर्ति के लिए उपयोग किया जा सकता है
  5. मनोकामना पूर्ति के लिए आप एक नारियल लिजिए नारियल जटा वाला होना चाहिए और उसको लाल कपड़े में लपेटकर नदी में प्रवाहित कर दें या किसी भी जलते हुए जल में प्रवाहित करते हैं और अपनी मनोकामना कह कर वापस घर आ जाएं और पीछे मुड़कर ना देखें ।
  6. अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए और किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए हर बुधवार को गणेश मंदिर मे जाएं और उनको लड्डुओं का भोग लगाएं तथा दूरवा की 21 या 11 गांठ अर्पित करें । निश्चित रूप से आपको कार्यों में सफलता मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *