जानिए क्या कुत्ते-बिल्ली को कोरोना वायरस हो सकता है?

आपको बता दे कि यह सवाल कुछ दिनों पहले से शुरू हुआ था, जब हांगकांग में क्वारेंटाइन के समय एक कुत्ते को कोरोना वायरस से पोजिटिव पाया गया था। क्वारेंटाइन से निकलकर घर पहुंचने के तीन दिन बाद उस कुत्ते की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इंटरनेट और लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा था कि, क्या कुत्ते या बिल्ली को कोरोना वायरस हो सकता है या फिर पालतू जानवरों से कोरोना वारयस लोगों को हो सकता है।

लेकिन, डॉक्टर का कहना था कि, वह कुत्ता कोरोना वायरस से ‘वीक पोजिटिव’ था, बल्कि हम पुख्ता तरीके से कह भी नहीं सकते कि वह कोरोना वायरस से पोजिटिव था भी या नहीं। इसके अलावा, वह पालतू जानवर काफी उम्रदराज हो चुका था और उसे कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थी, जो कि उसकी मौत का कारण हो सकती हैं।

उसके कुछ दिन बाद हांगकांग एग्रीकल्चर, फिशरीज एंड कंसर्वेशन डिपार्टमेंट को एक जर्मन शेपर्ड कुत्ते के कोरोना वायरस पोजिटिव होने की जानकारी मिली। हालांकि, उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं देखे गए। इन दोनों ही स्थितियों में घर में दूसरा कुत्ता भी था, जो कि लगातार कोरोना वायरस से नेगेटिव आता रहा।

कुछ कोरोना वायरस के प्रकार जानवरों से लोगों में फैलने में सक्षम होते हैं, लेकिन नोवेल कोरोना वायरस बिल्कुल नया है और कोरोना वायरस के पुराने प्रकारों से काफी अलग है। हालांकि, सार्स (SARS) और मर्स (MERS) कुछ उदाहरण है, जो पहले जानवरों में मौजूद थे और फिर लोगों में ट्रांसमिट होने लगे। इसी वजह से इस नोवेल कोरोना वायरस की बीमारी कोविड-19 को भी जानवरों से लोगों में होने का खतरा महसूस किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *