Know how to throw or original a photo, know this

किसी फोटो के फेक या ओरिजिनल होने का इस तरह लगाएं पता जानिए

आज के डिजिटल भारत में किसी भी फोटो को एडिट कर उसे बनाना मुश्किल काम नहीं है. हर कोई फोटो को एडिट कर उसमे कई तरह के परिवर्तन कर सकता है. आज के समय में हर कोई अपनी साधारण सी दिखने वाली फोटो को असाधारण कुछ मिनटों ही बना लेता है.

आज के समय में आपको फेक और नकली फोटो की भरमाम है. इस तरह के फेक फोटो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई देखने को मिल जाएगी. इन तस्वीरों को देखने के बाद आप पता नहीं लगा सकते है की वह फोटो फोटोशॉप या अन्य टूल्स के प्रयोग से बनाई गई है.

असली या नकली फोटो

कई बार हमें असली या नकली फोटो की पहचान करने में काफी परेशानी होती है. लेकिन आप इन तरीकों से आसानी से असली या नकली फोटो का पता लगा सकते हैं.

फोटो क्वालिटी टेस्ट

लोगो का ऐसा मानना है की फोटोशॉप स्कैमर्स तस्वीर को पहले से और भी बेहतर बना देते हैं हालांकि यह सच नहीं है. JPEG % का प्रयोग कर हम फोटो की क्वालिटी का आसानी से पता लगा सकते हैं. यदि तस्वीर की क्वालिटी कम है तो आप अन्य तरीको से हाई क्वालिटी की दूसरी फोटो को ढूंढ सकते हैं. जिसके लिए TinyEye एवं गूगल इमेज की सहायता ले सकते हैं.

Foto Forensics

यह एक तरह की वेबसाइट है जिसकी सहायता से एरर लेवल एनालिसिस (ELA) पर रन होती है. आप इसकी सहायता से पाता लगा सकते है की फोटो के कौनसे हिस्से को एडिटिंग करके बनाया गया है. फोटो पर प्रोसेसिंग करने के बाद ही आपकी तस्वीर का एडिटेड पार्ट की जानकारी मिलती है.

ImgOps

इस टूलकी आवश्यकता से आप फोटो का URL पेस्ट इमेज की जानकारी का पता लगा सकते है.

सर्च इंजन को रिवर्स करना

इस टूल का इस्तेमाल कर आप फोटो के ओरिजिनल सोर्स का पता लगा सकते है. आप फोटो को कहाँ पब्लिश किया गया है इस बात का पता लगा सकते है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *