जानिए शादी में जाने के लिए कैसे करें मेकअप

किसी शादी में जाना हो तो अच्छी ड्रेस के साथ चेहरे पर फाइन मेकअप होना बहुत जरूरी है। लड़कियां मेकअप तो कर लेती हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि शादी में किया जाने वाला मेकअप कैसे होते हैं। वे हर ऑकेजन के लिए एक जैसे मेकअप को तवज्जो देती हैं। लेकिन ये गलत है। हर मौके के लिए एक अलग तरह का मेकअप किया जाता है। पार्लर में मेकअप करा रही हैं तो ठीक है, लेकिन अगर आप घर बैठकर ही खुद से मेकअप कर रही हैं तो आपको वेडिंग मेकअप के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए। इसे करना बहुत आसान है, बस इसके लिए आपको थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।

यह आर्टिकल उन लड़कियों के लिए है, जो ज्यादातर मौकों पर घर में ही मेकअप करती हैं। इसमें आप वेडिंग मेकअप के बारे में सबकुछ जान सकेंगी। इसके साथ इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मेकअप करने के टिप्स और ऑयली स्किन वालों के लिए मेकअप करने के आसान तरीके।

शादी में जाने के लिए फेस मेकअप –
मौका कोई भी हो, मेकअप करने की शुरूआत फेस से होनी चाहिए। सबसे पहले चेहरा धो लें। इसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं। कई लड़कियां चेहरे पर मेकअप करने के बाद गर्दन को नजरअंदाज कर जाती हैं, लेकिन नेक का भी मेकअप जरूरी है, इसी से चेहरे के मेकअप पर ग्लो आता है। अगर आपके चेहरे पर कोई दाग या धब्बे हैं, तो तो इन्हें छुपाने के लिए आप मैचिंग कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद इस पर लूज पाउडर लगाएं। बता दें कि बेस मेकअप करने का तरीका हर लुक चाहे वह नेचुरल हो या गॉडी हर किसी के लिए एक जैसा होगा।

वेडिंग आई मेकअप टिप्स –
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारतीय शादियों में जब तक चमक धमक ना हो, शादी में तैयार होने का मजा ही नहीं आता। ऐसे में शादी में जाने के लिए आंखों का मेकअप भी ब्राइट और वाइब्रेंट होना चाहिए। आखों के मेकअप में ज्यादा रंगों का इस्तेमाल करने से आंखें खतरनाक दिखने लगती हैं। अगर आप स्पेशल इफेक्ट चाहती हैं तो आईलिड पर ग्लिटर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले आईलिड पर आईलैशेज ग्लू का उपयोग करें। दरअसल, ये ग्लू आईलिड पर जाकर ट्रांसपैरेंट हो जाता है। ग्लू को हल्का सूख जाने के बाद सिंथेटिक ब्रश से हल्का सा ग्लिटर लगा लें। ब्यूटी विशेषज्ञों के अनुसार इंडियन स्किन टोन पर ज्यादातर ब्रॉन्ज, ब्लू, ग्रीन और पर्पल आईमेकअप किया जाना चाहिए। आप कुछ आकर्षक दिखने के लिए स्मोकी आईमेकअप भी ट्राय कर सकती हैं।

शादी में जाने के लिए गालों का मेकअप –
गहरे गालों वाली लड़कियों को चाहिए कि वे गालों पर हल्के शेड्स का ब्लश यूज करें। अगर सर्दियों के मौसम में शादी में जाने का मेकअप करना है तो चीक बोन्स पर हल्का हाईलाइटर इस्तेमाल करना बेस्ट है। लेकिन गर्मियों में ऐसा करना सही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *