जानें गर्मियों में कैसे चुनें अपने लिए सर्वोत्तम लिपस्टिक

अगर हम मूल तत्वों से शुरुआत करें तो हमारे होठों के त्वचा की परत सबसे पतली मानी जाती है तथा इसमें तैलीय ग्रन्थियां विद्यमान नहीं होतीं, जिसकी वजह से होंठ नमी को बरकरार नहीं रख सकते। यह फटे होठों की मुख्य वजह मानी जाती है। होठों की नमी को बरकरार रखने के लिए स्क्रब, लिपवॉस का उपयोग कीजिए, जिससे आपके होंठ मुलायम बने रहेंगे। आप होठों की ऊपरी परत हटाने के लिए बेबी टूथब्रश का सहारा भी ले सकती हैं। होठों की बाहरी चमड़ी को आहिस्ता-आहिस्ता हटा देने से होंठ फटने से बचते हैं तथा होंठ शुष्क नहीं होते। फटे तथा शुष्क होठों पर लिपस्टिक का उपयोग कठिन हो जाता है।

होठों की चमड़ी की बाहरी परत हटाने से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं, जिससे होंठ मुलायम हो जाते हैं। एक साधारण लिपवॉस को नियमित नमी प्रदान करके इनमें ताजगी ला सकता है तथा क्वालिटी स्क्रब से माध्यम से आप होठों में रक्त का सामान्य बहाव सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रतिदिन सोने से पहले कलींजिंग जैल की मदद से होठों से लिपस्टिक को जरूर हटाएं तथा होठों पर लिपबॉम, बिशुद्ध बादाम तेल या बादाम क्रीम से मलिश कीजिए तथा रात्रि भर होठों में खुला छोड़िए।

सही रंग की लिपस्टिक का चयन अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है तथा किसी भी लिपस्टिक को खरीदने से पहले उसे हाथों-हाथों पर लगाकर उसकी रंगत की पहचान कर लीजिए। लिपस्टिक खरीदते समय कभी भी लिपस्टिक की गुणवत्ता पर समझौता न करें। यह ध्यान में रखें कि सभी सौंदर्य प्रसाधनों की शैल्फ लाइफ होती है तथा आप एक्सपाईरी डेट जरूर देख लें।

लिपस्टिक लगाने से पहले ‘‘पलमपरस‘‘ को होठों पर लगाने से होंठ आकर्षक दिखाई देते हैं। लिपस्टिक को पहले होठों के मध्य लगाना चाहिए तथा इसके बाद आहिस्ता से दोनों कोनों में घुमाना चाहिए। ज्यादातर महिलाओं के लिपस्टिक लगाते समय दांतों पर लिपस्टिक लग जाती है, जिससे बचना चाहिए। ज्यादातर लिपस्टिक में एस.पी.एफ. विद्यमान होता है, जोकि होठों की सूर्य की किरणों से बचाव करता है। होठों की सीमा तय करने के लिए लिपस्टिक शेड की ही लिप पेन्सिल का प्रयोग किया जाना चाहिए। कुछ सौंदर्य विशेषज्ञों का मानना है कि पूरे होठों को लिप-पैन्सिल से कलर करने से अगर लिपस्टिक फैल भी जाती है तो भी होठों पर लिपस्टिक का ‘‘कलर‘‘ बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *