Know about this strange person who eats glass and bulb instead of food

जाने इस अजीबोगरीब शख्स के बारे में, जो खाने की जगह खाता है कांच और बल्ब

मध्य प्रदेश से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है जो वाकई में चौकाने वाली है। आमतौर पर जब मनुष्य को भूख लगती है तो वो खाना खाता है लेकिन एक ऐसा शख्स है जो खाने के तौर पर अन्न नहीं बल्कि कांच (शीशा) खाता है।

वो खाने में चावल, रोटी, फल या कुछ और नहीं बल्कि शीशा खा कर अपना पेट भर लेता है, ऐसा वो शख्स एक दो-दिन से नहीं बल्कि सालों से करता आ रहा है दरअसल मध्य प्रदेश के डिंडोरी के रहने वाले दयाराम साहू को बीते 40-45 साल से कांच खाने की आदत है।

पेशे से वकील दयाराम साहू ने कहा, ‘यह मेरे लिए किसी लत की तरह है और इसकी वजह से मेरे दांत भी खराब हो चुके हैं, दयाराम के मुताबिक उन्हें कांच खाने की आदत उस वक्त लग गई थी जब वो महज 14-15 साल के थे, पहले वो दिन भर में एक किलो कांच चबा जाते थे जिसकी वजह से उनके दांत भी कमजोर हो गए हैं।

उनकी पत्नी भी शुरुआत में यह आदत देखकर चौंक गई थीं, दयाराम साहू ने लोगों से इसे आजमाने या अपनाने से बचने की सलाह दी है, उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों को कहना चाहता हूं कि आप इसे कभी मत अपनाइयेगा क्योंकि यह आपके शरीर और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है, अपनी इस आदत को लेकर दयाराम साहू ने यह भी बताया कि अब शरीर में पीड़ा होने की वजह वो खुद इसे छोड़ना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *