जानिए बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड्स के बारे में, मिलेंगे ये फायदे

बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड उन्हीं शरीर के लिए अंगों के लिए लाभकारी भी होते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड्स के बारे में बताएंगे।

गाजर (Carrot)
गाजर की एक स्लाइस को काटा जाए और देखा जाए, तो यह आंख की तरह दिखती है। सिर्फ इतना ही नहीं आप इसमें रैटीना की लाइनों जैसा पैटर्न भी देख सकते हैं। साथ ही इसमें आइरिस की तरह टैक्सचर भी देखने को मिलता है। अब दिलचस्प बात यह है कि गाजर आपकी आंखों के लिए अच्छा होता है।

Image result for बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड, उन्हीं अंगों के लिए होते हैं फायदेमंद भी

अखरोट
अखरोट में दिखने वाली झुरियों हमारी बॉडी के एक ही पार्ट की तरह दिखती हैं, वह है दिमाग। वहीं अखरोट को ‘ब्रेन फूड’ भी कहा जाता है। अखरोट में काफी मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। यह दिमाग के काम करने में सपोर्ट करता है। बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड की लिस्ट में अखरोट भी शामिल है।

टमाटर
टमाटर की स्लाइस दिल की तरह दिखती है। इसमें भी दिल की ही तरह कई चैम्बर्स होते हैं। अध्ययनों में यह भी सामने आया कि टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करता है।

Image result for बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड, उन्हीं अंगों के लिए होते हैं फायदेमंद भी

अदरक
पेटदर्द होने पर जिन लोगों ने भी अदरक के अर्क या किसी अन्य तरीके से इसका सेवन किया होगा, वे जानते होंगे कि जी मिचलाने और पेट की अन्य समस्याओं के लिए यह कितना फायदेमंद है। साथ ही अदरक दिखती भी डाइजेस्टिव ऑर्गेन की ही तरह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com