देर तक चूमना हो सकता है जानलेवा, जानिए

कुछ लोगो का ऐसा मानना था की किस करते वक्त नाक टकराती है पर कई बार ऐसा भी होता है की चुमते वक्त टाइम का पता भी नहीं चलता है और किस काफी ज्यादा लंबे समय तक चलती ही जाती है पर इसके बारे में आपको पता नहो होगा की किस करने के जितने फायदे है उतने नुकशान भी है.

यदि आप खुद को इमरान हाशमी समजने लगे और कोई गलती कर बैठते है तो आपको पता भी है इसका नुकशान आपको कितना भुगतना पड़ सकता है, तो जो लोग ऐसा करते है वो अपने कान खोल कर सुनलें की ज्यादा लंबा किस आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

इसके बारे में एक शोध में पता चला है की जो लोह काफी ज्यादा लंबे समय तक किस करते है तो जीवाणुओं की एक पूरी फौज आपके मुह से आपके साथी के मुह में और आपके साथी के मुह से आपके मुह में चली जाती है.

जब की सामान्य चुंबन ही सेहत के लिए लाभदायक माना गया है पर क्या आप जानते है की सिर्फ 10 सेकंड के किस के दौरान ही करीब आठ करोड़ बैक्टीरिया एक दुसरे के मुह में चले जाते है ऐसा नीदरलैंड के शोधकर्ताओं ने कई सालों के अध्ययन के बाद बताया है.

इसमें वैज्ञानिकों ने कुल 21 जोड़ो के चूमने पर नजर रखते हुए यह बताया की जब भी किस करने की अवधि को बढाया जाता था को जीवाणुओं की काफी ज्यादा संख्या का आवागमन तेजी से होने लगता था. जब की इंसान के मुंह में 700 प्रकार के जीवाणु करोड़ों की तादाद में मौजूद होते हैं तो भाई-साहब अगली बार किस करते वक्त सावधान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *