On the night of Holika Dahan, husband and wife must do this work, Ma Lakshmi will please you

होली के रंग खरीदने से पहले रखे इन खास बातो का ध्यान

दोस्तों आपको बता दे की आप मार्केट में हर्बल गुलाल खरीदने जा रहे हैं तो इसे छूकर देखिए। हर्बल गुलाल दो उंगलियों के बीच सरलता से पिस जाता है व चिकता है। वहीं, कैमिकल वाले रंग में हल्का खुरदरा पन महसूस होने कि सम्भावना है।

दोस्तों होली का रंग खरीदने वाले ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि होली के गुलाल, रंगों को बनाने वाले निर्माता रंगों को लेकर किए गए टेस्ट की प्रयोगशाला टेस्ट सर्टिफिकेट पैकट पर प्रिंट जरूर करवाते हैं। गुलाल व रंग का पैकेट खरीदते वक्त प्रयोगशाला टेस्ट सर्टिफिकेट जरूर देखें।

Image result for होली खेलते

रंगों पर ध्यान दें
कैमिकल वाले रंगों में हल्का सा स्पार्कल मिक्स होता है। रंग खरीदते वक्त हाथों में रंग लेकर देखें कि उसमें स्मार्कल तो नहीं है। अगर, रंगों में स्मार्कल दिखाई देता है तो समझ जाइए इसमें रंगों का प्रयोग किया गया है। वहीं हर्बल रंग का कलर हल्का होता है।

रंगों का स्किन पैच टेस्ट करना बेहद महत्वपूर्ण है। पैच टेस्ट करने से आपको पता चल जाएगा कि कोई कलर आपकी स्किन के लिए बुरा है या अच्छा। पैच टेस्ट करने के लिए एक चुटकी रंग को हाथों पर लगाकर देखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *