स्क्रिन अवॉर्ड्स को लेकर कंगना रनौत का नया बयान, बढ़ी करण जौहर की मुश्किलें

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से अधिक वक्त गुजर गया है। इस मामले में मुंबई पुलिस अभी तक कई लोगों का बयान ले चुकी है और अभी भी कई लोग कतार में हैं। ऐसे में हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बताया कि मुंबई पुलिस ने करण जौहर के मैनेजर को कह दिया है कि जरूरत पड़ने पर करण जौहर को भी मौजूद होना पड़ेगा। ऐसे में कंगना रनौत इस बात से भड़क गईं।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में इन दिनों भाई- भतीजावाद पर चर्चा जोरों पर है। कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए इस मुद्दे पर अपनी राय और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार ए आर रहमान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश में चल रही भाई- भतीजावाद की बहस के बीच कहा है कि खोया पैसा और प्रसिद्ध वापस आ सकती है, लेकिन खोया समय कभी वापस नहीं आता है। इसलिए हमेशा चीजों से आगे बढ़ते रहना चाहिए। उनकी इस बात का कई फिल्मी सितारे सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं बता दें कि ए आर रहमान ने ये बात, शेखर कपूर के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कही है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से अधिक का वक्त हो चुका है। ऐसे में मुंबई पुलिस अभी तक करीब 37 लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद अब बारी आई है धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता की। अपूर्व मेहता से मुंबई पुलिस दिवंगत अभिनेता सुशांत के केस में पूछताछ करेगी।कंगना रनौत की टीम सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर उनके कई वीडियोज शेयर कर चुकी है. इन वीडियोज में कंगना ने इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के साथ होने वाले गलत बर्ताव को लेकर बात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *