दुनिया के घातक गेंदबाजों में से एक बने जसप्रीत बुमराह, जानिए कैसे

दोस्तों आपको बता दे कि बुमराह ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू के दाैरान अपनी कामयाबी पर खुलकर बात की। इस दाैरान उन्होंने बताया कि वो शख्स काैन था जिसके कारण वो आज दुनिया के घातक गेंदबाजों में से एक बने।

दोस्तों बुमराह ने कहा, ”जिस समय मेरी उम्र 19 साल की थी तो मैं सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी खेलने के लिए गुजरात टीम में शामिल था। इस दाैरान मुझपर मुंबई इंडियंस के कोच जाॅन राइट थे। जॉन राइट ही वो शख्स हैं, जिन्होंने मेरी प्रतिभा को जाना और फिर मुझे खेलने का माैका मिला।”

दोस्तों इस गेंदबाज को आईपीएल 2013 में जाॅन राइट के कहने पर टीम में शामिल कर लिया था। जाॅन राइट को लेकर बुमराह ने कहा कि उनके पास टैलेंट पहचानने की क्षमता है। उनकी वजह से मुझे माैका मिला। इसके बाद उन्होंने मेरी गेंदबाजी और फिटनेस पर खूब काम किया और इसी की बदौलत मैं यहां तक पहुंच पाया हूं।

दोस्तों छोटे से रनअप में बुमराह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं। उनकी सबसे बड़ी ताकत है याॅर्कर। बुमराह की याॅर्कर पर कई दिग्गज बल्लेबाज चकमा खा बैठे हैं। बुमराह 25 टेस्ट में 62 और 64 वनडे में 104 जबकि 49 टी20 मैचों में 59 विकेट ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *