OMG :यह पर पत्नी को मारना यहाँ है लीगल ,जानिये दुनिया के अजीबोगरीब कानून

इन देशों में First Date पर लडकी को Kiss करना जरुरी,जानिए क्यों

हमारे देश में किसी को चाहना और Date करना एक चुनौती से कम नहीं है. हजार तरह के रिस्क प्रेमी पंक्षियों के सर पर मंडराते रहते है इतना ही नहीं कुछ प्रेमी जोड़ो की कहानियां तो शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है. लेकिन दूसरे देशो में ऐसा नहीं है हर देश में अलग Dating Rules है जिन्हें आप Funny Dating Rules भी कह सकते है.

आइये आज इस लेख में बात करते है ऐसे ही Funny Dating Rules की जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जायेगे. लेकिन उस से पहले यदि आप खोज रहे है What is Dating ? तो पहले आपको विस्तार से Dating बारे में बताते है.

यदि आप किसी को चाहते है , उसके साथ घूम रहे है .. उस से बार बार मिल रहे है .. आपकी उनमे दिलचस्पी है तो इसका मतलब है आप उस व्यक्ति को Date कर रहे है. आपका रोजाना उस से बात करना , मिलना , साथ में समय व्यतीत करना Dating है.

आप Date कर रहे व्यक्ति से प्यार करते है जो दोस्ती से शुरू हो कर शादी तक जाता है लेकिन Date का मतलब कही भी यह नहीं है की आप पहले से ही शादी के लिए हस्ताक्षर कर रहे हो , रिश्ते में आने के बाद आप एक दूसरे को समझते है और फिर आगे के फैसले लेते है. जरूरी है तो बस .. एक दूसरे के प्रति इज्जत और जज्बातों का होना !

Dating में आप खुद इसकी सीमा तय करते है की आपको किस हद तक जाना है साथ ही यदि आप सिर्फ Flirt कर रहे है तो यह आपको सोचना है की इसमें किसी का नुक्सान न हो जिस से बाद में कोई व्यक्ति एक दूसरे के बारे में गलत राय बनाये.

यदि आप किसी के साथ First Date पर जा रहे हैं तो आप हमेशा ही चाहेंगे की वह डेट यादगार हो लेकिन कई मामलों में ऐसा नहीं हो पाता और यह एक डरावना अनुभव बन जाता है. खैर , बाहरी देशों में डेट से जुड़े कुछ नियम है जिन्हें वह अपने धर्म की तरह ही तवज्जो देते है.

  • इन टॉपिक्स पर पाबन्दी

यदि आप किसी के साथ First Date पर है तो आप बाते ढूँढना मुश्किल सा हो जाता है लेकिन सोचिये तब क्या हो जब सभी टॉपिक्स में से कुछ ख़ास टॉपिक्स पर पहले से ही पाबन्दी लगा दी जाए. जी हाँ , शायद सुनने में अजीब लगे लेकिन First Date के दौरान आप पैसा , राजनीती और धर्म से जुडी कोई बात नहीं कर सकते. आपको ध्यान में रखना होगा आप अपने पार्टनर से उसके धर्म से जुड़ा कुछ भी सवाल न पूछें साथ ही उस जगह जिसकी सरकार और राजनीती चल रही है उसी की चलने दे अपनी राय न दें.

जबकि इटली की बात करें तो First Date पर अपने पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर जानना जरूरी है.

  • Restaurants में जाना बैन

यदि आप किसी के साथ पहली डेट पर जा रहे है तो आप कहाँ जाने की सोचेंगे ? आपका जबाब शायद Lunch Dinner या Coffee हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं है. आप अपनी पहली डेट के लिए Restaurants को नहीं चुन सकते. इसके लिए आपको किसी न किसी एडवेंचर स्पोर्ट्स को चुनना जरूरी है. साथ ही यदि आप अपनी पहली डेट पर है तो आप वाइन आर्डर नहीं कर सकते आपकी सीमा बियर तक ही है.

  • खर्च , सुरक्षा और हाथ चूमना जरूरी

यदि आप रूस में है तो आपको अपने पार्टनर डेट के बाद सुरक्षित घर तक छोड़ना जरुरी है. साथ ही यदि लडकी ने हाथ आगे बढ़ाया है तो आप उसके हाथ को चूम कर अभिवादन करेंगे. इसी के साथ साथ डेट की पहल जिसने की होगी पूरा खर्च वह व्यक्ति ही उठाएगा.

ध्यान दें , यदि आप भारत में है तो अपने पार्टनर को सुरक्षित घर तक छोड़ना आपकी असुरक्षा का भी कारण बन सकता है.

  • किस करना जरुरी

फ़्रांस में पहली डेट के दौरान लडकी को बाएं ग़ाल पर दो बार Kiss करना जरूरी है इतना ही नहीं , यहाँ आपको Sorry Kiss , Hello Kiss , Bye Kiss की आदत भी डालनी होगी.

  • खर्च बांटना

भारत में अक्सर ही लडकियों पर अपने बॉयफ्रेंड के पैसे खर्च कराते रहने के गंभीर आरोप लगते रहे है लेकिन फ़्रांस , रूस और स्पेन में ऐसा नहीं है. यदि आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर है तो खर्च दोनों के बीच बराबर बराबर ही बटेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *