IPL 2020: RCB के खिलाफ केएल राहुल ने सीजन का बनाया पहला शतक

किंग्स इलेवन पंजाबने IPL 13 में गुरुवार को पहली जीत दर्ज की। पंजाब ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरू की टीम 109 रन पर सिमट गई। राहुल ने नाबाद 132 रन बनाए। यह बतौर कप्तान किसी खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर भी है। बेंगलुरू की टीम उनके स्कोर के बराबर भी नहीं पहुंच सकी। 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन को 3-3 विकेट मिले। यह पंजाब की मौजूदा सीजन की पहली जीत जबकि बेंगलुरू की पहली हार है। इसके पहले टॉस हारकर खेलने उतरी पंजाब को राहुल और मयंक अग्रवाल (26) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े राहुल और पूरन (17) ने भी दूसरे विकेट के 57 रन जोड़े। मैक्सवेल ( 5 ) बड़ी पारी नहीं खेल सके। राहुल और करुण नायर (15)* ने चौथे विकेट के लिए 28 गेंद पर 78 रन जोड़े। इसमें से 62 रन अकेले राहुल ने बनाए। राहुल के लीग में 2 हजार रन भी पूरे हो गए हैं। वे अब तक दो शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं। लेग स्पिनर चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए और एक विकेट भी लिया शिवम दुबे को दो विकेट मिले।

लीग में तीसरी बार भारतीय खिलाड़ी के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी विरोधी टीम
लीग में यह तीसरा मौका है जब विरोधी टीम भारतीय खिलाड़ी के स्कोर के पहले ही सिमट गई। 2009 में बेंगलुरू के द्रविड़ ने 66 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 56 रन पर आउट हो गई। 2016 में कोहली ने 109 रन बनाए। जवाब में गुजरात 104 रन ही बना सकी।

राहुल बतौर भारतीय सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
पंत को पीछे छोड़ा राहुल लीग में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले रिषभ पंत ने (128) रन बनाए थे। बतौर कप्तान यह सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (126) के नाम था। राहुल लीग में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले छठे कप्तान हैं।

लीग में तीसरी बार भारतीय खिलाड़ी के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी विरोधी टीम
लीग में यह तीसरा मौका है जब विरोधी टीम भारतीय खिलाड़ी के स्कोर के पहले ही सिमट गई। 2009 में बेंगलुरू के द्रविड़ ने 66 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 56 रन पर आउट हो गई। 2016 में कोहली ने 109 रन बनाए। जवाब में गुजरात 104 रन ही बना सकी।

राहुल बतौर भारतीय सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
पंत को पीछे छोड़ा राहुल लीग में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले रिषभ पंत ने (128) रन बनाए थे। बतौर कप्तान यह सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (126) के नाम था। राहुल लीग में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले छठे कप्तान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *