IPL 2020: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा टॉप-4 में जगह बनाई, प्ले-ऑफ की रेस में बरकरार

IPL के 13वें सीजन के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स
की सीजन में यह छठवीं जीत है।

टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में
पहुंच गई है। इसी के साथ हैदराबाद प्ले-ऑफ की चौथी टीम की रेस
में सबसे आगे हो गई। हार के बावजूद बेंगलुरु दूसरे नंबर पर बरकरार
है। शारजाह के मैदान पर बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी
करते हुए 121 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में हैदराबाद ने
14.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 121 रन बनाते हुए मैच अपने नाम
कर लिया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही
थी। 10 रन पर ही टीम ने कप्तान डेविड वॉर्नर (8) के रूप में पहला
विकेट गंवा दिया था। इसके बाद ओपनर ऋद्धिमान साहा ने मनीष
पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप करते हुए
पारी को संभाला।

साहा ने 39 और मनीष ने 26 रन की पारी खेली।
बेंगलुरु ने 7 विकेट गंवाकर 120 रन बनाए। जोश फिलिप ने 31
बॉल पर सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली। इनके अलावा एबी
डिविलियर्स ने 24 और वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन की पारी खेली।
टैटगनाट के लिा गंटी। शर्मा औरयन टोलर ने 2.2 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *