Great news about IPL-2020, cricket matches will start this month

IPL-2020 को लेकर बड़ी खुशखबरी, इस महीनें शुरू होंगे क्रिकेट मैच

जैसा कि आपको ज्ञात है, भारत में जारी लॉकडाउन की वजह भारत में एक त्यौहार माना जानें वाला क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल का आयोजन अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया था । लेकिन अब इस मेगा खेल आयोजन के चालू होने की संभावनाएं मजबूत होने लगी हैं, जो निराश क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर है।

ख़बरों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नये सिरे से आयोजन को लेकर रणनीति पर काम कर रहा है। इसके लिए सभी टीमों को भी खबर दी है। अगर सबकुछ सही रहा तो IPL का यह सीजन सितंबर के अंतिम सप्ताह से नंबर के पहले सप्ताह तक चल सकता है। इसके लिए बोर्ड के अधिकारी अपना खाका तैयार कर रहें हैं ।

हालाँकि अब भी बोर्ड को हालात न सुधरने की स्थिति में भारत सरकार से IPL को लेकर हरी झण्डि न मिलने का डर है। ..बोर्ड अधिकारियों को इस बात का डर है कि, अगर हालात न सुधरे तो सरकार आयोजन को स्वीकृति प्रदान नही करेगी अर्थात अगर हालात सुधरते हैं और भारत सरकार IPL के आयोजन को अनुमति प्रदान करती है तो हमें सितंबर के महीनें में मैच देखने को मिले सकते हैं ।

आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नें आईपीएल मैचों को खाली स्टेडियम में भी कराने का प्लान बनाया था लेकिन सरकार से अनुमति नही मिली । बोर्ड फ़िर उस प्लान का सुझाव सरकार को दे सकता हैं क्योंकि BCCI किसी भी स्थिति में IPL 2020 के आयोजन को संपन्न करना चाहता है। क्योंकि लॉकडाउन में मैचों की TRP बढ़ने का अनुमान है, जिससे बढ़िया कमाई होगी ।

अगर मैच नही हुए तो बोर्ड को बड़ा झट्का लग सकता है। क्योंकि सभी प्रायोजकों को पैसा लौटाने पड़ सकता है, इसके अलावे टीमों को हर्जाना देना पड़ सकता है। दूसरी तरफ अगर खाली स्टेडियम में भी मैच हुए तो बड़ी TRP की वजह से बंपर फ़ायदा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *