IPL में 1000 छक्के जड़ने के बेहद करीब हैं ये 5 टीमें

1. चेन्नई सुपरकिंग्स (975 छक्के)

चेन्नई सुपर किंग इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है इस टीम ने साल 2008 से 2019 के दौरान कुल 10 सीजन खेले है क्योंकि 2 सालों के लिए चेन्नई टीम प्रतिबंधित रही थी. जिस दौरान इस टीम के बल्लेबाजो ने 165 मैचो में 975 छक्के जड़े है. चेन्नई 1000 छक्कों से मात्र 25 छक्के दूर है.

2. किंग इलेवन पंजाब ( 975 छक्के)

नंबर 2 पर मौजूद है ग्लेन मैक्सवेल व केएल राहुल जैसे खिलाड़ी से भरपूर पंजाब टीम. जिसने साल 2008 से 2019 तक कुल 12 सालों में 176 मैच खेले है जिसमे इस टीम के बल्लेबाजो ने 975 छक्के जड़े है. पंजाब टीम भी 1000 छक्कों से 25 छक्के दूर है.

3. कोलकाता नाईट राइडर्स ( 928 छक्के)

लिस्ट में नंबर 3 पर आती है आंद्रे रसेल जैसे हिटर की टीम कोलकाता टीम जिसने साल 2008 से लेकर 2019 तक कुल 12 सीजन में 178 मैच खेले है जिस दौरान इस टीम के बल्लेबाजो ने कुल 928 छक्के जड़े है. कोलकाता को 1000 छक्के पूरे करने के लिए 72 छक्कों की जरूरत है.

4. दिल्ली कैपिटल्स ( 886 छक्के)

इस लिस्ट में नंबर 4 पर है दिल्ली की टीम जिसने इन 12 सालों में कुल 177 मैच खेले है जिस दौरान इस टीम के बल्लेबाजों ने 886 छक्के जड़े है दिल्ली की 1000 छक्के पूरे करने के लिए 114 छक्कों की जरूरत है.

5. राजस्थान रॉयल्स ( 679 छक्के)

और इस लिस्ट में नंबर 5 पर है राजस्थान की टीम. जिसके बल्लेबाजो ने इन 12 सीजन के 147 मैचो में 679 छक्के जड़े है और 1000 छक्कों से 321 छक्के दूर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *