IPL- पंजाब की टीम के लिए बोझ बना 10 करोड़ का यह खिलाड़ी, 6 मैचों में बनाएं महज 48 रन…

आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को तो आप सभी जानते होंगे। बता दें कि यह टीम आईपीएल के उन चुनिंदा टीमों में से एक है जो अब तक आईपीएल में एक भी खिताब हासिल करने में असफल रही है। बता दें कि इस दौरान इस टीम में कई नामी खिलाड़ी शामिल हुए हैं वहीं फिलहाल इस टीम में अनिल कुंबले हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं जबकि टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। जहां वे बल्लेबाज के तौर पर तो खूब धमाल मचा रहे हैं लेकिन बतौर कप्तान उनकी टीम लगातार हार रही है|

आज हम बात करने जा रहे हैं किंग्स इलेवन पंजाब के एक ऐसे खिलाड़ी की जो कि इस टीम के लिए घाटे का सौदा तो साबित हुआ है ही लेकिन अब ये खिलाड़ी इनके लिए बोझ बनता जा रहा है दरअसल दोस्तों पंजाब की टीम में आईपीएल ऑक्शन में जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 10.75 करोड रुपए देकर अपने टीम में शामिल किया था वह खिलाड़ी अब तक खेले 6 मैचों में महज 48 रन ही बना पाया है जबकि इस खिलाड़ी से टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें थी|

हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की, जो कि किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से वर्ष 2014-15 में खेल चुके हैं। जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन दोस्तों अब ग्लेन मैक्सवेल पंजाब की टीम के लिए लगातार बोझ साबित हो रहे हैं।

उनका बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन पंजाब की चिंताओं को बढ़ा रहा है दोस्तों अगर ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी में सुधार नहीं आता है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही पंजाब की टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है।

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था जहां इस टीम को 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा, यही नहीं ग्लेन मैक्सवेल इस मुकाबले में महज 7 ही रन बना पाए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *