हो सकता है आने वाला ये iphone हो सस्ता

जैसे की हम सब जानते है की Apple के iphone 11 का भारत मे निर्माण शुरु हो चुका है तो जल्द ही हमे वो काफि कम किमत पर देखने को मिलेगा.

लेकिन अब Apple iphone 12 भी बहुत ही जल्द भारत मे बनना शूरु होने वाले है. Apple के लिये iphone बनाने वाली कंपनी wistron ने अपनी एक फॅक्टरी भारत मे बनाइ है. जिसमे iphone 12 का निर्माण किया जाएगा.

इसलिये जल्द ही हमे made in india iphone देखने को मिलेगा. और made in India प्रॉडक्ट्स की किमत देखी जाये तो बाहर से बनकर आने वाले phones के मुकाबले कम होती है. क्युंकी विदेश से आने वाली चिजों पर भारत मे आने के बाद अलग-अलग तरह के taxes और duties लगती है. जिस वजह से वो काफि महंगी हो जाती है.

लेकिन अब Apple iphone का manufacturing भारत मे ही होगा इसलिये उसकी किमत हमे थोडी बहुत कम देखने को मिले. और बहूत ही जल्द शुरु भी हो जाएगा. कंपनी ने अब कर्मचारीयों को लेना शूरु कर दिया है.

अगर आप भी आयफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो थोडा रुक जाईये. कही ऐसा ना हो की बादमें पछताना पड़े.

और अगर अफवाहों की माने apple अपने फ़ोन के साथ अपना चार्जर और बाकी accessories नही देगा. वो आपको अलग से खरीदना पड़ सकता है. देखा जाए तो यह एक अच्छा विचार है.जिसकी वजह कीमतों में काफी बदलाव दिखेगा.क्योंकि जब विदेश से phones आते है तब एक ही बॉक्स होने के बावजूद mobile पर अलग और चार्जर पर अलग-अलग टैक्सेज लगते है.जिससे हमें वो काफी महँगे खरीदने पड़ते है.इससे ज्यादा कीमत वाले फ़ोन्स में तो फर्क नही पड़ेगा,लेकिन जो कम कीमत में मिलने वाले उनके फ़ोन्स है उनके काफी ज्यादा फर्क दिखेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *