Investment of 92 thousand crores in 6 weeks, yet Ambani is in debt of thousands of crores

6 हफ्तों में 92 हजार करोड़ का निवेश, फिर भी अंबानी हजारों करोड़ के कर्ज में

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवायी वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अभी भले ही अपने 1.61 लाख करोड़ रुपए के भारी-भरकम कर्ज को चुकाने के करीब पहुंच गई हो, लेकिन अभी भी उनके माथे पर हजारों करोड़ रुपये का बोझ है।

हालांकि, इतनी बड़ी कंपनी के लिए कर्ज की बची रकम भले ही छोटी लगे, लेकिन कर्ज छोटा हो या बड़ा, माथे का बोझ तो होता ही है। रिलायंस (RIL) के जियो प्लेटफॉर्स में इंवेस्टमेंट (Investment) के लिए विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) का लगा रहा तांता।

बीते 6 हफ्तों में कंपनी को 7 बड़ा इंवेस्टमेंट (Investment) मिला है और अभी तक कंपनी के जियो प्लेटफार्म पर 92,202 करोड़ रुपये का हो चुका है। निवेश राइट्स इश्यू के जरिये कंपनी ने जुटाये हैं 53,125 करोड़ रुपये। बीते वित्त वर्ष की समाप्ति पर कंपनी के ऊपर 1,61,035 करोड़ रुपये का शुद्ध ऋण भार या कर्ज था।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *