पांचों सीरीज जीत भारत ने रचा इतिहास, पढ़े पूरी खबर

भारत ने पांचवे और आखिरी टी20 मुकाबले में भी न्यूजीलैंड को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 163 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी और उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही भारत ने 5-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।

Image result for team india

भारत ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में भी हरा दिया है। टीम इंडिया ने इसी के साथ 5-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम पांच मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में क्लीनस्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है।

Image result for team india

माउंट मॉनगनुई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 163 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम टेलर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और सात रन से मैच हार गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट और सैनी-ठाकुर ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *