इन 3 खिलाड़ियों के दम पर पांचवीं बार विश्व चैंपियन बनने उतरेगा भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा। भारत ने पाकिस्तान को जबकि बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

यशस्वी जायसवाल
भारतीय अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर टीम का पूरा दारोमदार होगा। जायसवाल लगातार अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप में अभी तक तीन अर्धशतक और एक शतक लगा चुके जायसवाल पर रविवार को दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।

सुशांत मिश्रा
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अहम भूमिका निभाने वाले शुशांत मिश्रा पर भी टीम की नजरें होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

प्रियम गर्ग
प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक मैच भी नहीं हारा है। इससे पहले भारत ने मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में चार बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *