India vs New Zealand 3rd T20I: कोहली बने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को हैमिल्टन में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में विराट का बल्ला अभी तक भले ही ज्यादा न चला हो मगर हैमिल्टन टी-20 में उन्होंने इतिहास रच दिया। इस मैच में विराट ने 25 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में धोनी को पछाड़ दिया।

Image result for कोहली

छक्कों की लगा सकते हैं हाॅफसेंचुरी
हालांकि वह बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के लगाने से बस 7 कदम दूर है। विराट अगर सात छक्के और लगा देते हैं तो वह 50 छक्के लगाने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे। इस लिस्ट में फिलहाल टाॅप पर इंग्लैंड के इयाॅन मोर्गन हैं जिन्होंने 62 छक्के लगाए हैं।

Image result for कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो टी-20 मैचों में भारत को जीत दिलाने में राहुल का अहम योगदान रहा था। राहुल ने मौजूदा सीरीज के पिछले दोनों मैचों में हाॅफसेंचुरी लगाई है। अगर आज हैमिल्टन में वह फिर से फिफ्टी जड़ देते तो राहुल दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकाॅर्ड की बराबरी कर लेते। बता दें टी-20 इंटरनेशनल में आज तक लगातार चार पारियों में अर्धशतक क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्कुलम ने लगाया है, राहुल को इनके बराबर पहुंचने के लिए बस एक और हाॅफसेंचुरी चाहिए थी मगर हैमिल्टन में वह 27 रन बनाकर आउट हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *