IND vs NZ 5th T20: टीम इंडिया में केएल राहुल ने रचा इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए.

हालांकि अर्धशतक से चूकने के बाद भी केएल राहुल ने एक इतिहास रच दिया है. किसी भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था. लेकिन राहुल ने अपनी 45 रनों की पारी के दम पर अब यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Image result for team india

भारत के लिए अभी तक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. विराट कोहली ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया (Austrlia) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 199 रन बनाए थे. जबकि केएल राहुल ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 224 रन बनाए है.

जीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने खुद को बाहर किया जबकि रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में वापस आए है. हालांकि उनके चोटिल होने के बाद केएल राहुल टीम इंडिया के लिए मैदान पर कप्तानी करते नजर आए. कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद मैदान पर फील्डिंग के लिए आ सकते हैं लेकिन विराट मैदान के बाहर बैठे नजर आए और केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *