In this way, you get rid of mouth blisters at home

इस तरह मुँह के छाले को घर बैठे भगाये

दोस्तो जब हम ज्यादा मसाले वाला खाना खाते है तब हमारे मुँह के अंदर होटों पर और जीभ पर छाले होजाते है इसके और भी कई कारण है जैसे खाली पेट ज्यादा देर तक रहना और बाहर का कुछ फालतू खाना. 

दोस्तो इसे ज्यादा दिन तक ठहरने ना दे इसका इलाज़ करना बहोत जरूरी है क्युकी इससे बहोत दर्द होता है सारा दिन हमारा ध्यान नहीं इसी दर्द मे लगा रहता है.

आज मै आपको कुछ घरेलु इलाज़ बताने वाला हु जिससे हम छाले से छुटकारा पा सकते है.

1.पेरू के पत्ते

पहले आप अपने मुँह के छाले को ठन्डे पानी से धो ले फिर पत्तों को धोकर चबाये और उससे थोड़ी देर मुँह मे रखे

ऐसा दिन मे 4 से 5 बार करें.

2.बर्फ

बर्फ के टुकड़े को उस जगह रहके जहा चला हुआ हो ऐसा करने से जल्दी आराम मिलेगा और ठंडा पनी भी पिए

ऐसा 5 से 6 बारे करें.

3.सहद

जी हा दोस्तो सहद सारे कीटाणु को ख़त्म कर देता है थोड़ासा सहद अपने हाथ मे ले और उंगलियों से मुँह के छाले पर लगाए इससे आपको जल्दी लाभ होगा.

4.नारियल

नारियल को धोकर चबाने से छाला जल्दी चला जाता है

जिन्हे ज्यादा दर्द है वो नारियल का तेल भी लगा सकते है

आप दोनों भी काम कर सकते है

5.पत्ता गोभी का रस

दोस्तो यह उपाए अपने सायद ही सुना होगा पत्ता गोभी को साफ करके उसको पिसे और उसका रस पिले इससे आपका का छाला अंदर से ठीक होजायेगा.

6.दही

आप खाने के साथ ज्यादा मात्र मे दही भी खाये और हल्का

फुल्का खाना खाये तेज़ मसाले वाला खाना बिलकुल ना खाये.

दोस्तो वैसे तो इसके बहोत सारे घरेलु उपाए है मगर इन सबसे भी आपको लाभ मिल जायेगा इसके अलावा अगर आप ज्यादा परेशान है तो डॉक्टर से मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *