In Jhansi, migrant workers raised slogans against Bihar government, told UP's system better

झांसी में बिहार सरकार के खिलाफ प्रवासी मजदूरों ने की नारेबाजी, यूपी की व्यवस्था को बताया बेहतर

लॉकडाउन के बीच झांसी में फंसे बिहार के श्रमिकों ने शुक्रवार सुबह जमकर नारेबाजी की। झांसी के रक्सा बॉर्डर पर एकत्र हुए प्रवासी मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा। मुंबई से बिहार जा रहे प्रवासी मजदूरों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की।

मजदूरों का कहना है कि इस मुश्किल घंड़ी में हम मुसीबत में हैं। लेकिन बिहार सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही हैं। मजदरों ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार सुध लेती तो हम अपने घर तक पहुंच जाते, लेकिन मदद मांगने पर बिहार के अफसरों ने अपना फोन तक बंद कर लिया ।


प्रवासी मजदूरों ने यूपी की व्यवस्था को बेहतर बताया । झांसी बॉर्डर पर आते ही खाना, पानी और सभी व्यवस्थाएं अच्छी मिलने पर संतोष भी जताया। झांसी प्रशासन ने मजदूरों को भेजने के लिए बसों का इंतजाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *