Important things related to Chakla cylinder to maintain peace and harmony at home

घर में शांति और बरकत बनाए रखने के लिए चकला बेलन से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

हिंदू धर्म में महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है, तो वहीं पर रसोई घर को लक्ष्मी का वास स्थान भी माना जाता है । ऐसे में महिलाओं को किचन की साफ सफाई ही नहीं बल्कि यहां से जुड़े महत्वपूर्ण बातों का भी पता होना चाहिए । वैसे तो रसोई की हर चीज ही महत्व रखती है । लेकिन चकला बेलन राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में इसे सही जगह और सही तरीके से रखना बहुत जरूरी होता है । तो चलिए आज हम आपको चकला बेलन से संबंधित महत्वपूर्ण बताने जा रहे हैं :

1 : कौन सा हो चकला बेलन :

वास्तु के अनुसार स्टील का चकला बेलन का प्रयोग करना अच्छा माना जाता है वह लकड़ी के चकला बेलन से परिवार की सेहत पर भी असर पड़ता है दरअसल इसमें फफूंद लगने का डर रहता है साथ ही यह तेल भी अधिक सूखता है जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं इसलिए आप अपने घर में स्टील का चकला बेलन प्रयोग करें यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी अति उत्तम है साथी वास्तु शास्त्र के अनुसार भी सही है ।

2 : किस दिन नहीं खरीदना चाहिए चकला बेलन :

चाहे आप लोहे का चकला बेलन ले रहे हो या स्टील का चकला बेलन इस बात का ध्यान रखें कि शनिवार को चकला बेलन ना खरीदें जब भी चकला बेलन खरीदे बुधवार के दिन खरीदे यह दिन चकला बेलन खरीदने के लिए अच्छा रहता है ।

3 : चकला बेलन को रखने का तरीका :

चकला बेलन सुखा करके रखना चाहिए साथ ही इसे कभी भी उल्टा ना रखें आटे के ड्रम या बर्तनों के बीच में इसे कभी ना रखें इससे धन हानि होती है इसे हमेशा अलग वस्तु खाकर रखना चाहिए इससे घर की बरकत बनी रहती है ।

4 : चकला बेलन से आवाज ना आए :

जब भी चकला बेलन का प्रयोग करें कोशिश करें कि उसमें से आवाज ना आए क्योंकि अगर आपके चकला बेलन से आवाज आती है तो इससे आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में जब भी आप इसका इस्तेमाल करें पहले उसके नीचे कपड़ा रख लेता की आवाज ना आए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *