अगर आप बैंक और एटीएम तक नहीं पहुँच सकते तो अब बैंक आपको कैश की होम डिलवरी करेगा,जानिए कैसे

इस लॉकडाउन में समूचा बाजार भी बंद रहेगा लेकिन कुछ जरूरत की दुकानें जिसमें किराने की दुकान, मेडिकल स्टोर, सब्जी और फलों की दुकाने खुली रहेंगी। इसके अलावा बैंक और एटीएम जैसे कुछ जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने वाली जगहों पर भी ताला नहीं लगेगा। एटीएम और बैंको को खुली रखने की वजह साफ है कि आज के दौर में एक आम इंसान का कोई भी काम बगैर पैसे के नहीं हो सकता है।

इस लॉकडाउन के माहौल में हमारे देश के बैंको ने जनता को पैसे की जरूरत पूरी कराने के लिए एक विशेष स्कीम निकाली है। इसके तहत अगर आपको पैसे की जरूरत है तो बैंक आपके घर पर कैश की होम डिलवरी करेगा।

यह सुविधा आपके ले तभी उपलब्ध होगा जब एटीएम आपके घर से बहुत दूर हो या आप किसी कारण से एटीएम और बैंक तक नहीं पहुँच सकते। यह स्कीम एसबीआई के अलावा कई प्राइवेट बैंको ने जारी किया है।

इस सुविधा के तहत आपको कम से कम 5 हजार से अधिकतम 25 हजार तक दिया जाएगा लेकिन आपके खाते में पैसे होना चाहिए। फिलहाल एसबीआई इसके लिए 100 रुपये प्रति डिलीवरी चार्ज कर रहा है।

अगर आप एसबीआई, एक्सिस बैंक या एचडीएफसी के ग्राहक है तो आप उसके वेबसाइट पर जाकर या कस्टमर केयर में कॉल कर इस सुविधा का फायदा ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *