If water also drips from any tap in your house, then definitely read this news

यदि आपके भी घर के किसी नल से टपकता है पानी,तो जरुर पढ़े ये खबर

हमारे हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत ही महत्व माना गया है और इसी के आधार पर हमारे जीवा में उतार चढाव देखने को मिलते हैं| हमारे जीवन में पानी का बहुत महत्व है इर इसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नही कर सकते, क्योंकि पानी के बिना जीवन संभव ही नहीं है। और हमारे शास्त्रों में पानी को लेकर कई बातें बताई गति हैं और हमारे वास्तु शास्त्र में पानी के दुरुपयोग को गरीबी का कारण बताया गया है और यर तो आप सभी जानते हैं की इस दुनिया में हर इंसान आमिर बनना चाहता है कोई भी गरीब नही होना चाहता|

लेकिन कभी कभी हमसे अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ हो जाती हैं जो की हमें गरीबी की ओर धकेलती हैं और हम समझ ही नही पते की आखिर इसका क्या कारण है| और ये भी कहा गया है कि जिस घर में पानी के गलत उपयोग होता है, वहां धन की देवी लक्ष्मी कभी नहीं ठहरतीं। जानिए पानी से जुड़ी कुछ खास बातें-कई बार लाख कोशिशों के बाद भी घर में पैसा टिक नहीं पाता। और तो और किसी न किसी बहाने घर में कोई न कोई परेशानी आती ही रहती है, ऐसे में समझ नहीं आता कि इन सबसे निपटने के लिए क्या उपाय किया जाये|

तो हम आपको बता दें कि इस सबका कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है जिसे टालने के लिए हमें घर के कुछ हिस्सों का खास ध्यान रखना पड़ता है।जब अचानक ही आपके खर्चे बढ़ने लगे और पैसों की किल्लत होने लगे, साथ ही आपको आपके हर काम में असफलता मिलने लगे तो समझिए आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो चुका है। घर में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं में कई संकेत छिपे होते हैं जिसे की हम आप समझ नही पाते। गरीबी के कुछ संकेत होते हैं जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी है। वास्तु शास्त्र में पानी की बर्बादी को गरीबी का कारण बताया गया है और ये भी कहा गया है कि जिस घर में पानी के गलत उपयोग होता है, वहां माता लक्ष्मी कभी निवास नहीं करती हैं।

1.वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में नालों से हमेशा पानी टपकता रहता हो और रात दिन ये प्रक्रिया होती है जिसकी वजह से आपके घर में सीलन रहती है उस घर में हमेशा धन का अभाव रहता है। शास्त्रों के अनुसार नल से लगातार पानी के टपकने की आवाज से घर पर नकारात्मक असर पड़ता है। धन की बर्बादी को रोकने के लिए अपने घर के नलों को समय पर ठीक करवां लें। इससे आप दरिद्रता से बाख सकते हैं|

2.कई लोगों रात को नहाना पसंद करते हैं लेकिन शास्त्रों में रात में नहाने को वर्जित माना गया है। जो व्यक्ति रात में स्नान करता है उसके घर में हमेशा धन की कमी रहती है|

  1. आजकल लोग अपने घरों में सजावट के लिए नकली फूलों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसे वास्तु के हिसाब से अच्छा नहीं माना जाता है। घर में सजावट के लिए नकली फूलों की जगह असली फूलों को रखना चाहिए।

4.जब आपके घर में बार-बार बिजली के सामान खराब होने लगे तो समझिए आपके ऊपर राहु ग्रह की छाया है। इसलिए जल्द से जल्द खराब हो चुके बिजली के उपकरण को ठीक करा लें, नहीं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बहुत तेज़ी से बढती है जो की आपके लिए अच्छा नही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *